⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*04/05/2020*
*ऊर्जांचल न्यूज़ (बरगवां) :* बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा 2 दिन पूर्व रेत का अवैध परिवहन करने वाले ट्रेक्टर को पकड़ने हेतु तेलदह गुल्लीडांस नाले में कार्यवाही की थी। जिसमें 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था लेकिन मौका देख तीनों ट्रैक्टर के ड्राइवर फरार हो गए थे।
वही तीनो ट्रैक्टरों को दूसरे ड्राइवरों की सहायता से थाने लाकर खड़ा किया गया ट्रैक्टर क्रमांक MP 66 A 0827 एवं दो बिना नंबर के थे। जिनके खिलाफ अपराध क्रमांक 151/2020 धारा 188, 379, 414, 34 ता.हि. 4(21) खान अधिनियम 1952 कायम किया था।
जिसमे आज बरगवां पुलिस को सफलता मिली तीनों आरोपी विक्रम बैस, पवन कुशवाहा, शिव कुशवाहा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। साथ में तीनों ट्रैक्टरों को राजसात करने हेतु कार्रवाई भी अलग से की जा रही है। ताकि भविष्य में कोई भी रेत कारोबारी अवैध रेत निकासी न कर सके।
*उपरोक्त कार्रवाई में बरगवां थाना निरीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चौबे, उमेश अग्निहोत्री, अनिल मिश्रा, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश रावत, पंकज चौबे शामिल थे।