सकरी गली से बड़े-बड़े दौड़ रहे हैं हाईवा व ट्रेलर दुर्घटना होने की है संभावना।*
------------------------------------------
⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*05/05/2020*
*ऊर्जांचल न्यूज़ (बैढ़न) : सुमन इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा नियमों के ताक पर रख के परिवहन किया जा रहा है बलियरी राख बांध से राख।
सूत्र बताते हैं कि बलियरी एनटीपीसी राख बांध से सुमन इंजीनियरिंग वर्क्स* द्वारा बड़े-बड़े वाहनों जैसे ट्रेलर, हाईवा में लोड करके मकरोहर की ओर ले जाते हैं राख। दिन में तो ढक कर ले जाया जाता है। मगर रात होते ही प्रशासन की नियमों को दरकिनार कर दिया जाता है।
वार्ड क्रमांक 41 के रहवासियों ने कल रात 10 बजे से ही राख लेकर चलने वाले वाहनों को अपने दरवाजे के सामने रोक कर जाम लगा दिया गया है। वाहनों को रोकने वाले वार्डवासी जिनका नाम बिरजू प्रसाद नापित, संदीप नाई, छोटे नाई, सर्वेंद्र कुमार नाई, सत्रुहन लाल शाह, रामजनम शाह, राजेश नाई, अरविंद नाई, राजेंद्र नाई, जितेंद्र कुमार सेन, निकेश नापित आदि लोगों ने वाहनो को रोका है।
रहवासियो का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जहां शासन-प्रशासन ने जिले में लॉक डाउन लगा कर रखा है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि यदि बिना वजह कोई भी सड़कों पर दिखा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मगर घर पर रहने नही दे रहे हैं यह राख परिवहन करने वाले वाहन। इनके चलने से काफी राख उड़ती है धूल उड़ता है हम लोग डस्ट से परेशान हो गए हैं। पहले तो सुमन इंजीनियरिंग वर्क्स के द्वारा दिन में एक बार सड़कों पर पानी गिराया जाता था ताकि राख न उड़ सके। अब कुछ दिनों से एक भी पानी रोड पर नहीं गिराया जा रहा है। ऐसे में हम लोग बहुत परेशान हो के गाड़ी रोकने के लिए मजबूर हुए हैं। और यह सड़क गली है जिसमें गिट्टी वाला रोड बना हुआ है। और यह सड़क आम लोगों के निस्तार के लिए है न कि बड़ी-बड़ी वाहन ट्रेलर चलने के लिए है, कभी कोई घटना दुर्घटना हो जाए तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा जिला प्रशासन या सुमन इंजीनियरिंग छोटे-छोटे बच्चे हैं बच्चे सड़कों पर निकल आते हैं। सुमन इंजीनियरिंग को किसी और रास्ते से राख का परिवहन करना चाहिए।
अब ऐसे में देखना यह है कि जिला प्रशासन या एनटीपीसी वार्ड 41 के रहने वाले रहवासियों के लोगों को क्या राहत देती है। क्या इसी रोड पर फर्राटे के साथ राख लेकर दौड़ती रहेंगी वाहन या कहीं और से इनको चलने के लिए रास्ता दिया जाएगा।