कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमुआ में धड़ल्ले के साथ बेची जा रही है अवैध शराब।

⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*01/05/2020*


*लॉकडाउन के दौरान शराब बन्दी का बखूबी फायदा उठाया जा रहा है शराब माफियाओं द्वारा और की जा रही है लाखों की कमाई।*


*ऊर्जांचल न्यूज़ (बैढ़न) :* कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां शासन-प्रशासन द्वारा शराब बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है, वही शराब माफियाओं द्वारा लॉकडाउन का बखूबी फायदा उठा कर कमाया जा रहा है लाखों का मुनाफा।


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जमुआ में धड़ल्ले के साथ बिक रही है अवैध शराब। अवैध शराब कारोबारियों को न तो आबकारी विभाग का डर है और न ही पुलिस का भय।


सूत्र बताते हैं कि *ग्राम जमुआ में रामलाल साहू पिता ददनू साहू* के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। देशी प्लेन सफेद शराब जो सरकारी दुकान पर 60 रुपये का मिलता है उसे 110 में बेचा जा रहा है। वहीं देशी प्लेन लाल शराब जो सरकारी दुकान पर 70 रुपये का मिलता है। उसे 150 में बेचा जा रहा है। यानी 2 से 3 गुणा अधिक फायदा लेकर शराब माफियाओं द्वारा लाखों रुपए का मुनाफा कमाया जा रहा है।


वही सूत्र बताते हैं कि अवैध शराब तेलगवां की ओर से लाकर ग्राम जमुआ में खपाया जा रहा है। अवैध शराब कारोबारी रामलाल साहू द्वारा शराब को घर में न रख बल्कि कहीं जमीन के भीतर, तो कही बोल्डर के नीचे, तो कही बालू में तो कभी खास रिश्तेदारों के घरों में छुपा कर रखा जाता है। ताकि कभी भी पुलिस का छापा पड़े तो घर में शराब बरामद न हो पाए।


अब चिंता करने वाली बात यह है कि लॉक डाउन के दौरान जहां पुलिस सख्त है और दिन-रात पेट्रोलिंग कर रही है। फिर भी शराब माफिया कैसे अवैध शराब को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में सफल हो रहे है। कहीं न कहीं पुलिस व आबकारी विभाग की लापरवाही का फायदा अवैध शराब कारोबारी उठा रहे हैं।


*अब देखना यह है कि क्या ग्राम जमुना में बिक रही अवैध शराब पर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अंकुश लगा पाते हैं या फिर यूं ही धड़ल्ले से बिकता रहेगा अवैध शराब।