बरगवां पुलिस ने तीन जुआरियो को किया गिरफ्तार ताश के 52 पत्तों सहित 6000 रुपये हुए जप्त।

⚡ *ऊर्जांचल न्यूज़* ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
*03/05/2020*


*ऊर्जांचल न्यूज़ (बैढ़न) :* लॉक डाउन के दौरान भी जुआरियों द्वारा हार जीत की बाजी लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जहां सारा देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने अपने घरों में कैद हैं वही जुआ प्रेमी हार जीत की बाजी लगाने में मसरूफ हैं।


ऐसा ही एक मामला बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरिया में सामने आया है। जहां कुछ जुवारी हार जीत की बाजी लगा रहे थे। तभी मुखबीर द्वारा बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को सूचना मिली।


जिस पर बरगवां थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम रवाना कर मुखविर के बताए हुए स्थान पर घेरा बंदी कर सुरेंद्र जायसवाल, दोस्त मोहम्मद, मनोज विश्वास को पकड़ लिया गया। जबकि कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए, जुआरियो के पास से 6000 रुपये नगद तथा ताश के 52 पत्ते जप्त कर अपराधियो के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/20 धारा 13 जुआ एक्ट 269, 188 आईपीसी लॉक डाउन की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया।