अवैध रेत परिवहन करते कोतवाली पुलिस ने पांच ट्रैक्टरों को किया जप्त।

ऊर्जांचल न्यूज़ ⚡
अशफाक खान/अजय गुप्ता
------------------------------------------
09/05/2020


ग्राम पंचायत पिपराकुरंद के ग्राम कांदोपानी से चल रहा था रेत का अवैध उत्खनन/परिवहन।



ऊर्जांचल न्यूज़ (बैढ़न) : कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जहां जिले में लॉक डाउन चल रहा है वही अवैध रेत कारोबारी लॉक डाउन का फायदा उठाने का भरपूर कोशिश किया जा रहा है। मगर अवैध रेत कारोबारियों की कोशिश को नाकाम करती कोतवाली पुलिस।


इसी कड़ी में 08/05/2020 को बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पंचायत पिपराकुरंद के ग्राम कांदोपनी के रेण नदी में कुछ अवैध रेत कारोबारी ट्रैक्टरों से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कर रहे हैं। जिस पर बैढ़न नगर निरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन प्राप्त करते हुए एक टीम को तत्काल रवाना कर मुखबिर के बताए हुए जगह पर घेराबंदी करके अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते 5 ट्रैक्टरों को धर दबोचा गया।


पकड़े गए अवैध रेत कारोबारियों में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 3669 चालक लाल बहादुर वैश्य पिता रामलल्लू वैश्य निवासी बरहपान चौकी गोभा थाना बैढ़न, महिंद्रा ट्रैक्टर युवो बिना नंबर चालक राज लाल वैश्य पिता भगवत प्रसाद वैश्य निवासी बरहपान, पावर ट्रेक बिना नंबर चालक राजेश कुमार साकेत पिता रामभरोश साकेत निवासी उर्ती, मैसी ट्रेक्टर बिना नंबर चालक हरेराम गुर्जर पिता पंचराज गुर्जर निवासी बरहपान, पावर ट्रैक बिना नंबर चालक कमल किशोर पिता स्वर्गीय रामचरण साहू निवासी बरहपान चौकी गोभा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली के खिलाफ खनिज रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करते पाए जाने पर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही हेतु प्रकरण खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया।


उपरोक्त कार्रवाई में बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विरेंद्र त्रिपाठी, पिंटू राय, आरक्षक महेश पटेल, पंकज सिंह, प्रवीण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।